0755 – 2674701-02


English | Hindi

* 24 x 7 NEFT सेवाऐं उपलब्ध। ** वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज दर उपलब्ध। *** बचत खातों पर 4.00% ब्याज दर। **** न्यूनतम दरों पर लॉकर सेवायें उपलब्ध। ***** प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की सुविधा उपलब्ध। ****** अपेक्स बैंक की सभी शाखायें सीबीएस युक्त।
प्रिय ग्राहक, ऐसे किसी भी एसएमएस या कॉल का जवाब न दें जिसमें आपसे लिंक पर क्लिक करने या अपने व्यक्तिगत विवरण साझा करने के लिए कहा गया हो। अपेक्स बैंक आपका कार्ड नंबर, कार्ड एक्सपायरी डेट, सीवीवी, पिन, ओटीपी, पासवर्ड जैसे विवरण कभी नहीं मांगता है। साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए 1930 पर कॉल करें।

ग्राहक सेवाएँ, ब्याज दरें एवं प्रोडक्ट्स

डीआईसीजीसी लोगो

Untitled Document

Update - Scheduled date of Document verification and interview for the post of Sub- engineer civil (date of online examination 10-06-2023) is extended. Revised date of document verification and interview will be 17/09/2023 and 18/09/2023 respectively. The rest will be as per earlier schedule.

1. Interview & Document Verification Announcement for the post of Officers of different categories in 35 District Central Cooperative Banks of Madhya Pradesh, online examination held on 10.06.2023.


2. Interview Announcement for the post of Assistant Manager, online examination held on 21.06.2023.


3. List of Candidates Qualified for interview on the post of Computer Programmer (Senior / Middle Management), Marketing Officer and Sub Engineer Civil. Examination held on 10.06.2023 for DCCBs of MP.

4. List of Qualified candidates for interview on the post of Assistant Manager, online examination held on 21.06.2023.


5. Bankwise Result for Exam held between 26 -28 March 2023 for Computer operator and Samvida.


पॉज़िटिव पे सिस्टम (पीपीएस) [MP APEX Positive Pay]
भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस)
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई)
 
न्यू मोबाइल बैंकिंग ऐप (M.P. Apex Mobile-Banking)

इंटरनेट बैंकिंग (व्यू फैसिलिटी)

 

 

   

Message 6 Message 5 Message 4 Message 3 Message2 Message 7 Message 9 Message 10 Message 11

 

मध्यप्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि. का पंजीकरण दिनांक 2.4.1912 (को-आपेरटिव्ह एक्ट 1912, धारा (2) अंतर्गत ) को जबलपुर में "Provisional Cooperative Bank Ltd. Central Provinces’’ के नाम से किया गया एवं इसके पश्चात बैंक का मुख्यालय नागपुर में स्थानांतरित हुआ। बैंक द्वारा अपना कार्य व्यवसाय मात्र 5.00 लाख की पूंजी से प्रारंभ किया गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य  कृषि ऋण हेतु वित्त पोषण था। आरंभ में बैंक के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर में व्यक्तिगत शेयर होल्डरों को नामांकित किया जाता था, ताकि बैंक को लोकतांत्रिक दर्जा दिया जा सके। भविष्य में बैंक द्वारा संकलित अधिकतम शेयर को सहकारी संस्थाओं एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैकों में स्थानांतरित किया गया ताकि बैंक के बोर्ड में संस्थागत प्रतिनिधि आ सके। 

वर्ष 1956 में मध्यप्रदेश को-आरेटिव्ह बैंक लि. नागपुर का विभाजन होने से महाकौशल को-आपरेटिव्ह बैंक जबलपुर का निर्माण हुआ, जिससे 14 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक संबद्ध हुए। वर्ष 1956 में ही देश में प्रदेशों का पुनर्गठन होने से 1 नवम्बर 1956 को मध्यप्रदेश राज्य का गठन हुआ, इसी के साथ महाकौशल को-आपरेटिव्ह बैंक का नाम बदलकर ‘‘मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्या.’’(M.P. State Cooperative Bank Ltd.)  किया गया ।

Hide Main content block